Pahlagam Terrorist Attack: NIA ने दो लोगों को पकड़ा, पाकिस्तानी आतंकियों को दी थी पनाह
पहलगाम आतंकी हमले में NIA की बड़ी सफलता, 2 गिरफ्तार। पाकिस्तानी LeT आतंकियों को दी थी पनाह।

Pahlagam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी सफलता मिली है। NIA ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर पाकिस्तानी आतंकियों को पनाह देने का आरोप है। ये हमला 22 अप्रैल 2025 को बाइसारन घाटी में हुआ था, जिसमें 26 पर्यटक मारे गए और 16 लोग घायल हो गए थे। गिरफ्तार किए गए लोगों ने बताया कि हमले में शामिल तीन आतंकी पाकिस्तान के थे और वे लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे।
NIA की कार्रवाई दो आरोपी गिरफ्तार
NIA ने पहलगाम के दो स्थानीय लोगों, परवेज अहमद जोठर और बशीर अहमद जोठर को गिरफ्तार किया है। ये दोनों पहलगाम के बटकोट और हिल पार्क इलाके के रहने वाले हैं। जांच में पता चला कि इन दोनों ने हमले से पहले तीन पाकिस्तानी आतंकियों को अपने घर में ठहराया था। आतंकियों को खाना, रहने की जगह और दूसरी मदद दी गई थी। NIA ने इन दोनों को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया है।
हमले का सच लश्कर-ए-तैयबा का हाथ
NIA की जांच में सामने आया कि हमले में शामिल तीनों आतंकी पाकिस्तान के नागरिक थे और लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करते थे। इन आतंकियों ने बाइसारन घाटी में पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं। हमले के बाद भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया। इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे।
Pahlagam Terrorist Attack: आतंकियों की तलाश जारी
NIA के अनुसार, तीनों आतंकी अभी फरार हैं। कुछ अधिकारियों का मानना है कि वे कश्मीर के त्राल इलाके में छिपे हो सकते हैं, जबकि कुछ का कहना है कि वे पाकिस्तान भाग गए हैं। NIA और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इन आतंकियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है।
यह गिरफ्तारी पहलगाम हमले की जांच में पहली बड़ी कामयाबी है। NIA का कहना है कि वे इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं ताकि पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश हो सके।