
Sheikhpura: जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही किसी से छुपी नहीं है। सदर अस्पताल सहित तमाम सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों व कर्मियों की मनमानी के कारण आम जन को परेशानी हो रही है। लोग प्राइवेट क्लीनिक में इलाज करवाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। इसको लेकर जनता के द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आज सुबह जिलाधिकारी आरिफ अहसन औचक निरीक्षण करने सदर अस्पताल पहुंच गए। बिना किसी पूर्व सूचना के डीएम के अचानक पहुँचते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। सभी डॉक्टर व कर्मी भागकर अस्पताल पहुँचे।
इस दौरान जिलाधिकारी ने पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। x-ray, अल्ट्रासाउंड सहित तमाम कक्ष में मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलकर उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद सिविल सर्जन, डीपीएम को निर्देश देते हुए कहा कि सभी गड़बड़ियों को तुरंत दूर करें। स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों को जिलाधिकारी ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला प्रशासन के द्वारा टीम का गठन कर जांच किया गया। जिसमें कई गड़बड़ियां पाई गई हैं। कई डॉक्टर ड्यूटी से नदारद पाए गए, वहीं कई कर्मी भी गायब मिले हैं। अस्पताल में कर्मियों की लापरवाही भी सामने आई है।उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि लापरवाही बरतने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। ऐसे सभी डॉक्टर व कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।