
Bihar News: बिहार में शराबबंदी को ठेंगा दिखाने वाले तस्करों पर शेखपुरा पुलिस ने बड़ा प्रहार किया है। एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 33A पर एक इंडियन ऑयल टैंकर से 3852.645 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। इस शराब की कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है। टैंकर के चालक और उपचालक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।
गुप्त सूचना ने खोला राज, टैंकर में थी छिपी शराब
21 जून 2025 की शाम करीब 4 बजे शेखपुरा पुलिस को खबर मिली कि झारखंड से पटना की ओर एक इंडियन ऑयल टैंकर (नंबर BR09H-4811) में भारी मात्रा में शराब ले जाई जा रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने तुरंत एक विशेष टीम बनाई, जिसमें चेवाड़ा थाना प्रभारी देव कुमार, करांडे थाना प्रभारी रिंकू रंजन कुमार और डीआईयू की टीम शामिल थी।
टीम ने चकंद्रा के पास केदार होटल के सामने टैंकर को रोका। जांच में टैंकर के अंदर खास तहखाने मिले, जिनमें 3852.645 लीटर विदेशी शराब छिपाई गई थी। पुलिस ने दो मोबाइल और एक जीपीएस डिवाइस भी बरामद किया।
तस्करों की जोड़ी पकड़ी गई, जमुई से है ताल्लुक
पुलिस ने टैंकर के चालक पिंटू कुमार मंडल और उपचालक अमित मंडल को हिरासत में लिया। पिंटू जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के धावठिया गांव का रहने वाला है, जबकि अमित झाझा थाना क्षेत्र के बड़वाडीह गांव का निवासी है। दोनों ने पूछताछ में बताया कि शराब को जमुई से लोड कर पटना ले जाना था।
Bihar News: पुलिस की सख्ती, तस्करों में हड़कंप
शेखपुरा पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमारी टीम दिन-रात अपराध और शराब तस्करी रोकने के लिए सक्रिय है। इस कार्रवाई से तस्करों को सख्त संदेश गया है।” उन्होंने बताया कि दोनों तस्करों से पूछताछ जारी है ताकि इस नेटवर्क के बड़े खिलाड़ियों तक पहुंचा जा सके। शेखपुरा में हर दिन सड़कों और चौराहों पर जांच अभियान चल रहा है।
यह कार्रवाई बिहार पुलिस मुख्यालय के अपराध नियंत्रण अभियान का हिस्सा है। शेखपुरा पुलिस की इस सफलता ने तस्करों के होश उड़ा दिए हैं।