
Patna: राजधानी के विश्वेश्वरैया भवन स्थित ग्रामीण कार्य विभाग के नव निर्मित आंतरिक कार्यालय का आज विधिवत उद्घाटन किया गया। विधानसभा सत्र के उपरांत मंत्री अशोक चौधरी ने फीता काटकर इस अतिआधुनिक कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर इसके विभागीय सभाकक्ष में एक कार्यकम का आयोजन भी किया गया। जिसमें विभागीय सचिव बी. राजेंद्र सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीगण व कर्मी भी मौजूद रहे।
कार्यालय के निरीक्षण के उपरांत मंत्री अशोक चौधरी ने मीडिया से बताया कि विभाग के कार्यों को अधिक सुचारू एवं प्रभावी बनाने के लिए यह नया आंतरिक कार्यालय बनाया गया है। जिसमें तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। इससे यहां कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मियों को सुविधा होगी। नया कार्यालय प्रशासनिक कार्यों को अधिक गति प्रदान करेगा और विभाग की कार्यक्षमता को और बेहतर बनाएगा। कार्यक्रम में विभाग की विभिन्न योजनाओं और आगामी परियोजनाओं पर भी चर्चा की गई।

बताते चलें कि ग्रामीण कार्य विभाग का कार्यालय विश्वेश्वरैया भवन के 5वें तल पर अवस्थित है। पुराने कार्यालय में जगह की कमी के कारण कर्मियों को कार्य करने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। इसको लेकर अधिकारियों ने कई बार विभाग से निवेदन किया गया था। जिसके बाद नया कार्यालय विभाग के सुपुर्द किया गया। नए कार्यालय के मिल जाने की खुशी अधिकारियों एवं कर्मियों में साफ देखी जा रही थी।