Trending Newsबिहारराजनीति
Trending

Bihar Politics: तेजस्वी विपक्ष के नेता के लायक नहीं, बिहार के प्रमुख मुस्लिम नेता शाहनवाज हुसैन का दावा, राहुल गांधी की नकल पर तंज

शाहनवाज हुसैन का तेजस्वी पर बड़ा हमला, न सत्ता के, न विपक्ष के लायक, राहुल गांधी की कॉपी कर रहे।

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर नया हमला बोला गया है। भाजपा के प्रमुख मुस्लिम नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि तेजस्वी यादव न तो सत्ता संभालने के लायक हैं और न ही विपक्ष के नेता के योग्य। उन्होंने तेजस्वी पर राहुल गांधी की नकल करने और चुनावी हार मानने के बजाय ईवीएम को दोष देने का आरोप लगाया। यह बयान रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान आया। छोटे शहरों और गांवों के लोग जो बिहार की राजनीति पर नजर रखते हैं, वे इस विवाद से चिंतित हैं। शाहनवाज ने कहा कि तेजस्वी की ऐसी राजनीति से आरजेडी का ही नुकसान हो रहा है। विपक्ष को प्रभावी बनने के लिए पुराने नेताओं से सीख लेनी चाहिए।

तेजस्वी राहुल गांधी की कॉपी कर रहे, पार्टी का नाश हो रहा

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि तेजस्वी यादव को कुछ सीखना चाहिए, लेकिन वे तो राहुल गांधी की कॉपी करते हैं। हार के बाद विदेश चले जाते हैं, जबकि बिहार के जिलों में हार की समीक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान तेजस्वी सदन में मौजूद ही नहीं थे। तेजस्वी यादव राहुल गांधी से बहुत प्रभावित हैं और उनके नक्शेकदम पर चलकर अपनी पार्टी का नाश कर रहे हैं। शाहनवाज ने जोर देकर कहा कि जनता और परिवार में तेजस्वी के ईवीएम को दोष देने से गुस्सा है। भाजपा नेता ने कहा कि तेजस्वी को विपक्ष में रहकर भी प्रभावी राजनीति करनी चाहिए।

तेजस्वी पर पुराने नेताओं से तुलना

शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी की तुलना पूर्व विपक्षी नेताओं से की। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता कर्पूरी ठाकुर और सुशील मोदी जैसे रहे हैं, जो विपक्ष में रहकर भी प्रभावी राजनीति करते थे। तेजस्वी को उनसे सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जंगल राज पार्ट-2 का डर ही जनता ने भाजपा को वोट दिए। जनता की मेहनत से ही जीत हुई। शाहनवाज ने तेजस्वी को चेतावनी दी कि ऐसी राजनीति से आरजेडी का भविष्य खतरे में है।

विपक्ष कमजोर, आरजेडी में दरार की आशंका

यह बयान बिहार विधानसभा चुनाव के बाद की राजनीति पर असर डाल रहा है। आरजेडी विपक्ष में है, लेकिन नेतृत्व पर सवाल उठ रहे हैं। शाहनवाज का दावा है कि तेजस्वी की कमजोरी से गठबंधन कमजोर हो रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि जनता तेजस्वी को सत्ता के लायक नहीं मानती। यह विवाद आरजेडी के अंदर असंतोष बढ़ा सकता है। बिहार के मुस्लिम समुदाय से आने वाले शाहनवाज का बयान विपक्ष के लिए झटका है। राजनीतिक जानकार कहते हैं कि यह भाजपा की रणनीति है विपक्ष को कमजोर दिखाने की। तेजस्वी को अपनी रणनीति बदलनी पड़ेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button