Bihar News: जम्मू-कश्मीर डोडा हादसा में बिहार के नायक हरे राम कुंवर शहीद, भोजपुर के नथमलपुर गांव में छाया मातम
जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना का वाहन 200 फीट खाई में गिरा, 10 जवान शहीद, भोजपुर के नायक हरे राम कुंवर सहित बिहार रेजीमेंट के कई जवान शामिल
Bihar News: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बिहार रेजीमेंट के नायक हरे राम कुंवर देश के लिए शहीद हो गए। भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड अंतर्गत नथमलपुर गांव में शहादत की खबर पहुंचते ही पूरा गांव शोक में डूब गया। घर-घर मातम छा गया और लोगों की आंखें नम हो गईं।
सुबह मां से बात, शाम को आई शहादत की खबर
38 वर्षीय नायक हरे राम कुंवर ने गुरुवार सुबह अपनी मां शांति देवी से फोन पर बात की थी। उन्होंने घर-परिवार का हाल-चाल लिया और ड्यूटी पर निकलने की बात कही। परिवार को किसी ने नहीं बताया कि यह उनकी आखिरी बातचीत होगी। कुछ ही घंटों बाद शहादत की सूचना ने पूरे परिवार को तोड़ दिया।
हरे राम कुंवर ने 2009 में दानापुर में बिहार रेजीमेंट में भर्ती हुए थे। 2014 में उनका विवाह उदवंतनगर प्रखंड के बिशनपुरा गांव की खुशबू देवी से हुआ था। उनके दो छोटे बेटे हैं – 8 वर्षीय प्रियांशु और 5 वर्षीय पीयूष। पिता की शहादत की खबर से बच्चे अभी अनजान हैं, लेकिन परिवार का दर्द हर चेहरे पर साफ दिख रहा है।
शुक्रवार को पहुंचेगा पार्थिव शरीर
स्वजनों के अनुसार शहीद जवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार को दानापुर पहुंचेगा। वहां से उसे पैतृक गांव नथमलपुर लाया जाएगा। अंतिम संस्कार महुली गंगा घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। गांव में लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़ने लगे हैं।
डोडा हादसे का पूरा विवरण
डोडा जिले के भद्रवाह-चंबा सड़क मार्ग पर खन्नी टॉप के पास सेना का बुलेटप्रूफ वाहन 200 फुट गहरी खाई में गिर गया। वाहन में सवार जवान आतंकवाद विरोधी अभियान के लिए अपनी पोस्टिंग पर जा रहे थे। इस हादसे में कुल 10 जवान शहीद हो गए, जबकि 11 घायल हुए हैं।
शहीदों में बिहार रेजीमेंट के कई जवान शामिल हैं, जिनमें भोजपुर के नायक हरे राम कुंवर का नाम भी है। हादसे के बाद सेना और पुलिस ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी शवों को बाहर निकाला।
Bihar News: पीएम मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि देश अपने वीर जवानों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। व्हाइट नाइट कोर ने भी बयान जारी कर इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया और कहा कि खराब मौसम हादसे की बड़ी वजह रहा।
नथमलपुर गांव के लोग शहीद जवान के परिवार के साथ खड़े हैं। पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है। हम शहीद नायक हरे राम कुंवर को नमन करते हैं और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।



