Trending Newsमौसम
Trending

Jharkhand Railway News: 28 दिन तक घर मत जाना! टाटा से बिलासपुर-हटिया वाली दो ट्रेनें पूरी तरह बंद

टाटानगर-बिलासपुर और टाटा-हटिया एक्सप्रेस 11 दिसंबर से 7 जनवरी तक रद्द; लाइन ब्लॉक वजह।

Jharkhand Railway News: झारखंड और छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए बहुत बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है कि टाटानगर से चलने वाली दो सबसे जरूरी ट्रेनें 28 दिनों तक एकदम बंद रहेंगी। यह बंदी 11 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 7 जनवरी 2026 तक चलेगी। वजह है चक्रधरपुर और रांची मंडल में रेलवे लाइन का बड़ा रखरखाव काम। इस दौरान ट्रेन चलाना सुरक्षित नहीं रहेगा, इसलिए रेलवे ने दोनों तरफ की गाड़ियां रद्द कर दी हैं। हजारों लोग जो रोज नौकरी, व्यापार या परिवार से मिलने जाते-आते हैं, अब परेशान हैं। त्योहारों का समय भी नजदीक है, ऐसे में टिकट कटवा चुके लोग सबसे ज्यादा दुखी हैं।

Jharkhand Railway News: कौन-कौन सी ट्रेनें हुईं रद्द, कब से कब तक?

सबसे पहले टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस पूरी तरह बंद हो गई है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 11 दिसंबर से 7 जनवरी तक एक भी दिन नहीं चलेगी। दूसरी ट्रेन है टाटानगर-हटिया-टाटानगर पैसेंजर। यह गाड़ी भी 23 दिसंबर से 7 जनवरी तक नहीं चलेगी। इसके अलावा टाटा-हटिया मेमू ट्रेन भी इसी समय पूरी तरह बंद रहेगी। कुछ और ट्रेनों का रास्ता बदल दिया गया है। जैसे उत्कल एक्सप्रेस अब टाटानगर नहीं आएगी, बल्कि कटक-संबलपुर-झारसुगुड़ा होकर जाएगी। इस्पात एक्सप्रेस भी झारसुगुड़ा से ही मुड़ेगी। मतलब टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला जैसे बड़े स्टेशन इन दिनों सूने रहेंगे। जो लोग पहले से टिकट बुक कर चुके हैं, उनका पूरा पैसा वापस मिल जाएगा।

अब यात्री क्या करें, कोई रास्ता बचा है?

अब सवाल यह है कि लोग घर कैसे जाएं या काम पर कैसे पहुंचें। रेलवे ने कहा है कि बस, निजी गाड़ी या दूसरी लंबी दूरी की ट्रेनों का इस्तेमाल करें। लेकिन बसों में भीड़ और महंगा किराया दोनों परेशानी बढ़ा रहे हैं। कई यात्री कह रहे हैं कि 28 दिन बहुत लंबा समय है, इतने दिन काम छोड़ना या घर नहीं जाना मुश्किल है। रेलवे ने माफी मांगी है और कहा है कि यह काम ट्रेनों को और सुरक्षित बनाने के लिए जरूरी है। यात्रियों से अपील है कि IRCTC ऐप या वेबसाइट पर जाकर लगातार अपडेट देखते रहें। अगर टिकट कैंसिल करना हो तो स्टेशन या ऑनलाइन तुरंत कर दें, पूरा रिफंड मिलेगा। रेलवे हेल्पलाइन 139 पर भी फोन करके सही जानकारी ले सकते हैं। कुल मिलाकर अगले एक महीना रेल यात्रियों के लिए बहुत भारी रहने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button