Bihar Crime News: बेगूसराय में जदयू नेता की रात में हत्या, सोते हुए गोलियों से भूना
बेगूसराय में जदयू नेता की हत्या, पूर्व पंचायत अध्यक्ष नीलेश कुमार को रात में सोते समय गोलियों से भूना गया

Bihar Crime News: बिहार के बेगूसराय जिले में अपराधियों ने एक बार फिर दहशत फैलाई है। जदयू के पूर्व पंचायत अध्यक्ष नीलेश कुमार की रात में सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना छौड़ाही थाना के पीरनगर गांव में हुई। परिवार और गांव वाले सदमे में हैं। पुलिस ने जमीन विवाद को मुख्य वजह बताया है और एक व्यक्ति को पकड़ लिया है।
नीलेश कुमार (37 साल) रात का खाना खाकर अपने मवेशी बाड़े में सो रहे थे। अचानक 6 से ज्यादा हथियारबंद बदमाश वहां पहुंचे। उन्होंने नीलेश पर कई गोलियां चलाईं। गोली छाती, गर्दन और आंख के पास लगी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर परिवार वाले दौड़े, लेकिन अपराधी हथियार लहराते हुए भाग गए। नीलेश हाल में विधानसभा चुनाव में जदयू के लिए काफी सक्रिय थे।
परिवार का दर्द: पुराना जमीन विवाद निकला सामने
नीलेश के पिता रामबली महतो ने बताया, “मैंने देखा कि गांव के बृजेश कुमार और जयप्रकाश महतो अन्य लोगों के साथ भाग रहे थे। हाल में कोई झगड़ा नहीं हुआ, लेकिन 2019 में जमीन को लेकर दोनों तरफ से पुलिस में शिकायत हुई थी।” परिवार का कहना है कि नीलेश रोज बाड़े में सोते थे। इस हत्या से घर में मातम छा गया है। गांव वाले पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं कि रात में इतनी बड़ी वारदात कैसे हुई।
पुलिस की कार्रवाई
बेगूसराय एसपी मनीष ने कहा, “जांच शुरू हो चुकी है। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बाकी आरोपियों की तलाश में छापे मारे जा रहे हैं। जमीन विवाद की वजह से यह हत्या हुई लगती है।” पुलिस ने शव को सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए। मंझौल डीएसपी और छौड़ाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का दावा है कि जल्द सभी अपराधी पकड़े जाएंगे।
यह घटना बिहार में बढ़ते अपराध को दिखाती है। नीलेश जैसे सक्रिय नेता की मौत से जदयू समर्थक नाराज हैं। परिवार न्याय की मांग कर रहा है। इलाके में डर का माहौल है। लोग रात में बाहर निकलने से हिचक रहे हैं। अधिक अपडेट के लिए बने रहें।



