Bihar Rojgar News: बिहार में तीन नए विभाग खुलेंगे, नीतीश कुमार का ऐलान, 1 करोड़ नौकरियां देने का लक्ष्य तेज होगा
सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, 1 करोड़ युवाओं को मिलेगी नौकरी, बने 3 नए विभाग।
Bihar Rojgar News: बिहार के मेहनती युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में तीन नए विभाग शुरू करने की घोषणा की है। ये विभाग युवाओं को नौकरी और रोजगार के नए रास्ते खोलेंगे। सीएम ने कहा कि अगले पांच सालों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और काम का मौका देंगे। यह लक्ष्य बिहार को आत्मनिर्भर बनाने का बड़ा कदम है। छोटे-छोटे गांवों और शहरों के युवा जो बेरोजगारी से परेशान हैं, उनके लिए यह योजना बड़ी राहत लाएगी। पहले सात निश्चय पार्ट-2 में 50 लाख लोगों को फायदा मिल चुका है। अब नए विभागों से यह संख्या दोगुनी हो जाएगी। सरकार का फोकस कौशल विकास और शिक्षा पर रहेगा।
नए विभागों का नाम और इनसे क्या फायदा होगा
नीतीश कुमार ने तीन नए विभागों की घोषणा की। पहला है युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग। यहां युवाओं को ट्रेनिंग देकर उद्यमी बनाया जाएगा। दूसरे विभाग उच्च शिक्षा विभाग से कॉलेजों और तकनीकी पढ़ाई को मजबूत किया जाएगा। तीसरा नागर विमानन विभाग से हवाई सेवाओं का विस्तार होगा। इनसे ग्रामीण इलाकों में नौकरियां बढ़ेंगी। इसके अलावा बिहार विपणन प्रोत्साहन निगम भी बनेगा। यह कृषि, पशुपालन, बागवानी, खाद्य प्रसंस्करण, हस्तशिल्प और छोटे उद्योगों को बाजार दिलाएगा। इससे किसान और कारीगरों को ज्यादा कमाई होगी।
एक करोड़ नौकरियों का लक्ष्य: कैसे पूरा होगा
सीएम नीतीश ने 2025 से 2030 तक एक करोड़ नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है। पहले 10 लाख सरकारी नौकरियां और 40 लाख स्वरोजगार के मौके दिए गए। अब नए विभागों से यह तेज होगा। युवाओं को स्किल सिखाकर निजी कंपनियों में भेजा जाएगा। हवाई सेवाओं से पर्यटन और व्यापार बढ़ेगा। विपणन निगम से ग्रामीण उत्पादों को बाजार मिलेगा। सरकार का कहना है कि युवाओं को दक्ष बनाकर बिहार को आगे ले जाया जाएगा। यह योजना राज्य के विकास को नई गति देगी। युवा भाई-बहनों, तैयारी शुरू कर दें।



