Bihar News: बिहार में बनेगा औद्योगिक सुरक्षा बल, नीतीश सरकार का निवेश बढ़ाने का नया प्लान
नीतीश कुमार ने औद्योगिक सुरक्षा बल की घोषणा की, 50k Cr निवेश लक्ष्य, 5 मेगा फूड पार्क, 10 इंडस्ट्रियल पार्क, 7L युवाओं को स्किल ट्रेनिंग से बिहार बनेगा हब।
Bihar News: बिहार सरकार ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार औद्योगिक सुरक्षा बल (BISF) के गठन की घोषणा की है। यह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की तर्ज पर बनेगा, जो कारखानों और औद्योगिक क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। इससे निवेशक बिना किसी चिंता के बिहार में कारोबार शुरू कर सकेंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि अगले पांच सालों में बिहार को देश के टॉप पांच निवेश-अनुकूल राज्यों में लाना उनका सपना है। इसके लिए 50 हजार करोड़ रुपये तक का निवेश खींचने का लक्ष्य रखा गया है। छोटे-छोटे गांवों के युवा जो नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए यह योजना रोजगार के नए द्वार खोलेगी। सरकार का फोकस इज ऑफ डूइंग बिजनेस को आसान बनाने पर है।
औद्योगिक सुरक्षा बल का गठन
उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने बताया कि BISF का प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा। यह बल औद्योगिक क्षेत्रों में चोरी, तोड़फोड़ और अन्य खतरों से बचाव करेगा। निवेशक अब सुरक्षित माहौल में फैक्ट्रियां लगा सकेंगे। जायसवाल ने कहा कि बिना सुरक्षा के कोई बड़ा निवेशक जोखिम नहीं लेना चाहता। यह कदम बिहार को इंडस्ट्री फ्रेंडली राज्य बनाएगा। पहले से चल रहे औद्योगिक पार्कों को भी मजबूत किया जाएगा।
नीतीश कुमार की महत्वपूर्ण घोषणाएं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल की बैठक में कई फैसले लिए। इनमें 5 नए मेगा फूड पार्क, 10 बड़े औद्योगिक पार्क और 100 एमएसएमई पार्क बनाना शामिल है। हर जिले में एमएसएमई सहायता केंद्र खुलेंगे। 7 लाख युवाओं को उद्योग-आधारित स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी। मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि गया के डोभी में 1700 एकड़ का इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर लगभग तैयार है। 29 जिलों में 31 नए आधुनिक पार्क बनेंगे, जिनमें टेक्सटाइल और फार्मा सेक्टर पर फोकस होगा। इन पर 26 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।
निवेश योजनाएं और मेगा प्रोजेक्ट्स
सरकार बिहार को टेक्नोलॉजी हब बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। डिफेंस कॉरिडोर, सेमीकंडक्टर पार्क, मेगा टेक सिटी, फिनटेक सिटी और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर जैसी परियोजनाएं शुरू हो चुकी हैं। ये प्रोजेक्ट्स रोजगार और विकास की नई ऊंचाइयों को छुएंगे। एमएसएमई क्षेत्र को मजबूत करने के लिए 100 पार्क बनेंगे। युवाओं को ट्रेनिंग देकर निजी कंपनियों से जोड़ा जाएगा। नीतीश कुमार का लक्ष्य बिहार को निवेश का हॉटस्पॉट बनाना है।
एमएसएमई विकास पर खास जोर
एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में सहायता केंद्र खुलेंगे। छोटे उद्योगों को बाजार और फंडिंग की सुविधा मिलेगी। 7 लाख युवाओं को स्किल ट्रेनिंग से आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी। सरकार का कहना है कि ये कदम बिहार को आत्मनिर्भर भारत का मॉडल राज्य बनाएंगे। निवेशक अब बिहार पर भरोसा करेंगे।



