राजनीतिशेखपुराशोक सन्देश
टांटी नरसंहार की बरसी पर शोक सभा का आयोजन, पूर्व विधायक भी हुए शामिल
शेखपुरा जिले के इतिहास में 26 नवम्बर का दिन black day के रूप में अंकित हो गया है। सन 2001 में इसी दिन शेखपुरा-बरबीघा मुख्य मार्ग पर स्थित टांटी नदी के पुल पर तत्कालीन राजद जिलाध्यक्ष काशी पहलवान सहित जिले के 9 राजद नेताओं को अपराधियों ने गोलिओं से छलनी कर दिया गया था। इस बीभत्स नरसंहार को याद करते हुए आज शेखपुरा शहर के बुधौली मोहल्ले में स्थित काशी फ्यूल सेंटर पर स्व. काशी पहलवान की स्व. काशी पहलवान की पुण्य स्मृति में एक शोकसभा का आयोजन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
इस अवसर पर स्व. काशी पहलवान के पुत्र व राजद नेता शम्भू यादव, संजय यादव, पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी, लोजपा के पूर्व प्रत्याशी इमाम गजाली, लट्टू यादव, शम्बिल हैदर सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।