भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के द्वारा 1 जनवरी 2021 के अहर्ता तिथि के आधार पर फ़ोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिये शेखपुरा जिलाधिकारी इनायत खान ने हाल ही में कई दिशा-निर्देश जारी किया था। इस कार्यक्रम के तहत कल 27 दिसम्बर को यानी कल और आगामी 10 जनवरी को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दिन जिले के सभी बूथों के BLO अपने-अपने बूथ पर उपस्थित होकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य करेंगे। जिसमें फ़ोटो निर्वाचक नामावली में सुधार के साथ-साथ 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष पूरा करने वाले सभी युवा-युवतियों के नामों को मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा।
इसके लिये जिला प्रशासन ने सभी मतदाताओं से अपने बूथों पर जाकर इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है। गौरतलब हो कि बिहार में आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर यह कार्यक्रम पूरे बिहार में चलाया जा रहा है।