शेखपुरा
बच्चों के विवाद में बड़ों की हुई पिटाई, एक महिला घायल, सदर अस्पताल में भर्ती
शेखपुरा जिले के कोरमा थाना अंतर्गत पुरैना गांव में दो बच्चों के बीच साइकिल चलाने को लेकर झगड़ा हो गया। बबाल तब मचा जब इसमें बड़ों ने भी अपनी भागीदारी निभा दी। इस घटना में एक महिला मारो देवी बुरी तरह घायल हो गई। घायल महिला के पति बिहारी यादव ने बताया कि उनका बेटा राहुल कुमार गली में साइकिल चला रहा था कि बीच में एक बच्चा आ गया। दोनों के बीच बकझक शुरू होने पर उनकी पत्नी भी आ गई इतने में उधर से भी दो तीन लीग आ गए और उनकी पत्नी को जमकर पीट दिया। इस मामले की सूचना पुलिस को नहीं दिया गया है।