शेखपुरा सदर अस्पताल में चिन्हित 23 मोतियाबिंद रोगियों का मुफ्त में ऑपरेशन किया गया। अस्पताल की नेत्र चिकित्सक डॉ बरखा सोलंकी के द्वारा सभी मरीजों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। इस मौके पर सभी मरीजों को मुफ्त में उन्नत किस्म के लेंस, चश्मा और दवा भी मुफ्त में उपलब्ध कराया गया। इस चिकित्सीय कार्य में डॉ सोलंकी के साथ डॉ सुनीला, ऑप्टोमेट्रिस्ट राकेश कुमार और राजू कुमार ने भी अहम भूमिका निभाई। ऑपरेशन बाद सभी मरीजों को दूसरे ही दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
मालूम हो कि इन दिनों सदर अस्पताल में विशेष शिविर लगाकर प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा रहा है।