प्रशासन

कई मामलों में वांछित अपराधी को बरबीघा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई

शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना की पुलिस ने कई मामलों में वांछित अपराधी प्रखण्ड के खोजागाछी गांव के सुभाष सिंह के पुत्र अमित कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। उक्त अपराधी बरबीघा थाना के कांड संख्या 116/20, 283/20, 284/20 में वांछित था। इस बात की जानकारी देते हुए बरबीघा थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर खोजागाछी गांव में भारी घेराबंदी कर उक्त मामले में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस कार्रवाई में SI अमलेश प्रसाद, SI दिलीप कुमार सहित बरबीघा थाना में कार्यरत्त दर्जनों पुलिसवालों ने हिस्सा लिया। गौरतलब हो कि जिले में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने सख्त निर्देश जारी किया था। जिसके बाद जिले के सभी थाना की पुलिस ने अपराधियों के धर; पकड़ की कार्रवाई तेज कर दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!