जरा हट केजागरूकता

डाकघर खाता खोलो महा अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डाककर्मियों को पोस्ट मास्टर जनरल ने किया सम्मानित, कोरोना वारियर्स को भी मिला सम्मान

शेखपुरा जिले के बरबीघा डाकघर में आज सुकन्या समृद्धि योजना, बचत खाता, डाक जीवन बीमा/ग्रामीण डाक जीवन बीमा एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक पर एक प्रेसवार्ता सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पूर्वी क्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार थे। इस कार्यक्रम में 4 से 19 दिसम्बर तक चलाये गए “डाकघर खाता खोलो महा अभियान” में अच्छे और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को पोस्ट मास्टर जनरल के द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि डाककर्मियों ने इस अभियान के तहत 14.77 लाख खाता खोला था।

इस मौके पर डाक विभाग के विभिन्न सेवाओं, इसको और बेहतर और लोकप्रिय बनाने के उपाय तथा डाककर्मियों की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए पोस्ट मास्टर जनरल, डाककर्मी और स्थानीय लोगों के बीच एक मीटिंग भी किया गया तथा लोगों को यह बताया गया कि भारत सरकार के तमाम सामाजिक एवं आर्थिक योजनाओं से जोड़ने के लिए कई ठोस कदम उठाये गए हैं। जिसमें लोगों को सबल बनाना एवं उनको बचत के रास्ते पर लाना और उनको डाकघर के योजनाओं से जोड़ना एक प्रमुख उद्देश्य है।

वहीं इस कार्यक्रम में बरबीघा में कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान अपने स्तर पर रात-दिन मेहनत कर पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, मीडियाकर्मी, सफाईकर्मी डाककर्मी और समाजसेवियों ने लोगों को जागरूक कर गरीब, असहाय और जरूरतमंद व्यक्तियों को अन्न, जल, औषधि और सभी जरूरत के सामान उनके घर तक पहुंचाकर मानवता की असीम सेवा का परिचय देने वाले सभी कोरोना वारियर्स का उत्साह और मनोबल बढ़ाने के लिये उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर पोस्ट मास्टर जनरल ने बताया कि बिहार डाक परिमंडल के अन्तर्गत कार्य कर रहे सभी शाखा डाकघर, उप डाकघर और प्रधान डाकघर आधुनिक तकनीकों से लैश हैं और सभी प्रकार की सेवाएं डिजिटल प्लेटफार्म पर देने में सक्षम हैं। बड़े-बड़े शहरों में मिलने वाली सेवाएँ भी डिजिटल माधाम से इन डाकधरों में उपलब्ध है। डाकघर लोगों को डिजिटल मंच पर विशेषतः वित्तीय सेवाएं प्रदान कर अहम भूमिका निभा रहा है। इस मौके पर बरबीघा रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा, अस्पताल प्रबन्धक राजन कुमार, बरबीघा थाना के सब इंस्पेक्टर अमलेश प्रसाद, बरबीघा पोस्टमास्टर राजीव रंजन, डाकघर के क्लर्क अमरजीत कुमार व गौरव कुमार सहित कई डाककर्मियों के साथ प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!