शेखपुरा जिला आयोग उपभोक्ता संरक्षण कार्यालय में आज राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का व्यापक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला आयोग उपभोक्ता संरक्षण के सदस्य अजीत कुमार सिन्हा, वरिष्ठ अधिवक्ता रामानुज सिंह, शशि भूषण सिंह, अतोष कुमार सिन्हा, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि अनिल साव सहित कई गणमान्य और आम नागरिक उपस्थित हुए। सभी लोगों ने उपभोक्ताओं के हित की रक्षा के लिए सरकार द्वारा बनाए गए कानून में गति लाने पर बल दिया। अधिवक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उपभोक्ताओं के हित के लिए कई कानून बनाए हैं, जिसे धरातल पर लाने की जरूरत है।
ताकि उपभोक्ताओं को सही न्याय मिल सके। कार्यक्रम के संबोधन में जिला आयोग उपभोक्ता संरक्षण के सदस्य अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि वर्तमान भौतिक बाजार में उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। साथ ही घटिया माल भी परोसा जा रहा है और उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं।
लेकिन केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से उपभोक्ता अधिनियम को और भी सशक्त किया गया है, ताकि जल्द से जल्द न्याय मिल सके। सिन्हा ने आम लोगों से भी अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी शिकायत उपभोक्ता न्यायालय में दर्ज कराएं ताकि त्वरित न्याय की कार्रवाई की जा सके।