खास खबर

थाना के सामने ही महिला वार्ड पार्षद के पति को पीटा, पार्षद के साथ की बदसलूकी

शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर क्षेत्र के मिशन ओ पी थाना के गेट पर कल रात्रि में दबंगों ने नगर परिषद के वार्ड नं 10 नसीबचक की वार्ड पार्षद नूतन कुमारी के पति अनिल चन्द्रवंशी को पुलिस वालों के सामने ही बुरी तरह पीट दिया। इतना ही नहीं उनलोगों ने वार्ड पार्षद के साथ भी बदसलूकी की है। इस बात की जानकारी देते हुए नूतन कुमारी ने बताया कि नसीबचक मुहल्ले के कुछ लोगों के बीच में आपस में आपस में विवाद हुआ था। जिसके लिये 50 की संख्या में वो लोग मामला दर्ज कराने थाना आये थे। इतने में ही किसी कार्य से पटना गए वार्ड पार्षद व उनके पति अपने बच्चे के साथ निजी वाहन से उसी रास्ते से लौट रहे थे। अपने वार्ड का ही मामला होने के कारण उन्होंने अपनी कार धीमी की विकास कुमार आदि कुछ लोगों ने वार्ड पार्षद पर केस करवाने का इल्जाम लगाकर गाली गलौज शुरू कर दिया।

जब उनके पति उनलोगों को यह समझाने के लिये कार से बाहर निकले कि वो लोग तीन चार दिनों से पटना में ही हैं। उन्हें इस घटना की जानकारी भी नहीं है। तो वो लोग उनपर टूट पड़े और लात-घुसे की बरसात कर दी। जब तक वहां मौजूद लोगों को कुछ समझ आता तबतक उनलोगों ने उन्हें बुरी तरह पीट दिया।

अचानक हुए इस हमले में वो घायल हो गए। उनलोगों ने अपने पति को छुड़ाने गए वार्ड पार्षद के साथ भी बदतमीजी की। बाद में थाने में मौजूद पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शान्त किया। इस मामले की लिखित शिकायत उन्होंने उसी वक़्त मिशन ओपी पुलिस को दे दी है। इस मामले में थानाप्रभारी मो फ़ैयाज़ ने बताया कि वो कल एक कैदी को जेल छोड़ने मुंगेर गए थे, घटना के वक़्त वहां मौजूद नहीं थे। लिखित आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!