किसानों की समस्याओं को लेकर देश के अंदर हो रहे किसान आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के सीपीआई की शेखपुरा जिला कार्यकारिणी की एक बैठक कार्यानंद शर्मा भवन स्टेशन रोड में सीताराम माँझी के अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में किसानों के देश के आंदोलन के साथ-साथ शेखपुरा जिले के अंदर किसानों के खाद-बीज में हो रहे कालाबाजारी, धान की खरीद करने में सरकार की लापरवाही पर काफी चिंता व्यक्त की गई। साथ ही साथ सरकार और जिला प्रशासन से किसानों के धान की खरीद करने में तेजी लाने हेतु एक प्रतिनिधि मंडल भेजकर भी माँग किया जाएगा। इस बैठक में आगामी 29 दिसंबर को जिले से राजभवन मार्च के लिए ज्यादा ज्यादा लोगों को ले जाने के लिए भी रणनीति बनाई गई।
बैठक में इंसाफ के महासचिव इरफान अहमद फातमी, ए आई वाई एफ के राज्य सचिव रौशन कुमार सिन्हा, सीपीआई जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय, शिवालिक सिंह, गुलेश्वर यादव, धर्मराज कुमार, आनंदी प्रसाद सिंह, मालती देवी, रामाशंकर सिंह, निधीश कुमार गोलू समेत सभी कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।