श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान में जिला नियोजनालय लक्खीसराय के द्वारा आज जिला निबंधन -सह-परामर्श केन्द्र शेखपुरा के परिसर में जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प की अध्यक्षता जिला नियोजन पदाधिकारी दिनेश तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर नव भारत फटिलाईजर प्रा0 लि0 पटना के प्रतिनिधी के रूप में त्रिनाथ राव उपस्थित हुए। सेल्स ट्रेनी के 30 पदों हेतु इस कैम्प में कुल-54 अभ्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें से कुल 8 अभ्याथियों का स्थल पर ही चयन कर लिया गया। शेष 30 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के बाद चयन किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी शेखपुरा दिनेश तिवारी, श्रम अधीक्षक शेखपुरा विनय कुमार एवं जिला योजना पदाधिकारी विजय शंकर तथा बुद्धिजीवी प्रो0 राजेन्द्र यादव के द्वारा अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन किया गया। इस अवसर पर सहायक मैनेजर डी०आर०सी०सी०, निम्न वर्गीय लिपिक विनोद प्रसाद एवं जिला कौशल प्रबंधक अजीत सिंह उपस्थित थे।