शेखपुरा जिला में आज ऑल इंडिया मोबाइल एसोसिएशन की जिला कमेटी का गठन किया गया। एसोसिएशन के प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से इस कमिटी के गठन किया। जिसमें जिलाध्यक्ष पद रंजीत कुमार(बरबीघा) उपाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार(बरबीघा) और राकेश चंद्र रौशन और महासचिव के पद पर गिरधर कुमार(शेखपुरा) का चयन किया गया है। इसकी नियुक्ति बिहार एसोसिएशन के कमलेश कुमार एवं नवनीत केडिया ने किया। इस बारे में जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि ऑनलाइन मोबाइल कंपनियों के द्वारा ऑफलाइन दुकानदारों के साथ आज जिस प्रकार का भेदभाव किया जा रहा है। इसके विरुद्ध आवाज उठाना अब जरूरी हो गया है।
वहीं उपाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार और राकेश चंद्र रौशन ने बताया कि कोई भी कंपनी अपने फ्लेक्सी मॉडल को ऑनलाइन ही लॉन्च करती है और ऑफलाइन दुकानदारों को वह मोबाइल पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पाता है। जिसके कारण ऑफ लाइन दुकानदारों का धंधा खत्म होने की कगार पर है। आज हम भारत में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेक्टर हैं और जिस हिसाब से मोबाइल कंपनियाँ हमारे साथ भेदभाव कर रही है, इससे हमें हमारे धंधे में काफी नुकसान हुआ है।
हम प्रधानमंत्री मोदी जी के सपने लोकल फॉर वोकल को साकार करने में लगे हैं। वहीं विदेशी कंपनियां फ्लिपकार्ट, अमेजॉन मोदी जी के सपने को मिट्टी में मिलाने का काम कर रही है। मोबाइल की कंपनियां में सबसे बड़ी कंपनी सैमसंग, रियल मी, ओप्पो, वीवो जिस हिसाब से अपनी नए मॉडल को ऑनलाइन लॉन्च करती है और हम पर पुराने मॉडल का मोबाइल बेचने का दबाव बनाती है। जिससे हमारे धंधे में काफी समस्या आ रही है।
इसके लिए हम सारे मोबाइल दुकानदार मिलकर आने वाले कुछ महीने में पूरे भारत में एक साथ मोबाइल कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और सरकार से मांग करेंगे कि हम लोग को सभी कंपनियों के सभी मोबाइल एक समय में उचित दाम में पर्याप्त मात्रा में मिले। गौरतलब हो कि ऑल इंडिया मोबाइल एसोसिएशन भारत में main line दुकानदारों के हित की आवाज उठाता है। इस मीटिंग में महासचिव गिरधर कुमार,वकोर मेंबर विकास कुमार, विक्रांत कुमार, सूरज कुमार सहित जिले के अन्य दुकानदार भी शामिल थे।