प्रशासनशेखपुरा

शेखपुरा जिले के सभी थाना की पुलिस ने चलाया दोपहिया वाहनों का सघन तलाशी अभियान

शेखपुरा जिले के सभी थाना पुलिस ने आज थाना गेट के सामने दोपहिया वाहनों का सघन तलाशी अभियान चलाया। क्षेत्र में बढ़ रहे आपराधिक वारदातों के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक दयाशंकर के निर्देश पर हुए आज के इस तलाशी अभियान में सभी दोपहिया वाहनों की डिक्की की तलाशी ली गई व ड्राइविंग लाईसेंस के साथ-साथ अन्य सभी जरूरी कागजातों की जांच भी की गई। इस बात की जानकारी देते हुए बरबीघा थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि इस तलाशी अभियान में बिना उचित कागजात और हेलमेट के गाड़ी चला रहे कई चालकों से शुल्क वसूला गया। गौरतलब हो कि जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिये पुलिस के द्वारा लगातार इस तरह की कार्रवाई हो रही है, जिससे अपराधियों के हौसले पस्त हो गए हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!