शेखपुरा
प्राइवेट गाड़ी से अस्पताल आने के क्रम में रास्ते में ही महिला का हो गया प्रसव, जच्चा और बच्चा दोनों हैं स्वस्थ
शेखपुरा जिला के देवले गांव की एक गर्भवती महिला को प्राइवेट गाड़ी से अस्पताल आते समय रास्ते में ही प्रसव हो गया। उसने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया। जिसका सदर अस्पताल पहुंचने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने तुरन्त ही इलाज शुरू कर दिया। दरअसल देवल गांव की उषा देवी को अचानक प्रसव की पीड़ा शुरू हो गई। परिजनों ने एम्बुलेंस बुलाने की बजाय प्राइवेट गाड़ी से ही अस्पताल ले जाना उचित समझा। परन्तु पीड़ा इतनी तेज थी कि महिला का रास्ते में ही गाड़ी पर प्रसव हो गया। फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।