प्रशासनशेखपुरा

शेखपुरा जिले के दोनों नगर परिषदों का हो सकता है विस्तार, दो नए नगर पंचायत बनने की है सम्भावना

बिहार में तेजी से हो रहे शहरीकरण को देखते हुए राज्य के सभी जिलों में शहरी इलाकों से सटे ग्रामीण क्षेत्रों को नगर निकायों में शामिल हुए करने हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा सभी जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगा गया था। ताकि शहरों से बिल्कुल सटे गांवों को भी शहरीकरण की सुविधा मिल सके। इसके तहत जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देशन में शेखपुरा जिला प्रशासन ने भी अपना रिपोर्ट भेजा है। जिसपर नगर विकास एवं आवास बिभाग के द्वारा मंथन किया जा रहा है। उम्मीद है जल्द ही इसे कैबिनेट में पास कर लागू कर दिया जाएगा। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शेखपुरा जिला प्रशासन ने जो रिपोर्ट भेजी है, उसमें जिले के दोनों नगर परिषद क्षेत्र शेखपुरा एवं बरबीघा के विस्तारीकरण के अलावे जिले में दो नए नगर पंचायतों का गठन किया जाना है।

हालांकि अभी नगर पंचायत के नामों का खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन अगर ये रिपोर्ट सही है तो आनेवाले दिनों में शेखपुरा जिले का परिदृश्य बदलने वाला है।

Back to top button
error: Content is protected !!