प्रशासन

एनएच 82 के निर्माण कार्य में आ रहा अवरोध आज हुआ खत्म, तेजी से हो रहा है निर्माण कार्य

शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 82 के निर्माण कार्य में आ रहा अवरोध आज खत्म हो गया। सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि में सड़क की चौड़ाई जितनी जमीन में बने बचे-खुचे मकानों को आज पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया और सारी जमीन एनएच ऑथोरिटी को सौंप दिया गया। जिस पर निर्माण कर रही कम्पनी ने तेजी से निर्माण कार्य शुरू भी कर दिया है। ज्ञात हो कि जमीन अधिग्रहण में तकनीकी देरी के कारण निर्माण कार्य में विलम्ब हो रहा था। तत्पश्चात जिलाधिकारी इनायत खान ने मामले में हस्तक्षेप कर इस कार्य को संपन्न कराने के लिए बरबीघा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को प्रति नियुक्त किया था। जिन्होंने अपने कार्य को बखूबी अंजाम तक पहुंचाया।

कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि अभी एक और मकान के अधिग्रहण का कार्य बाकी है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इस मकान से सड़क निर्माण में कोई बाधा नहीं आएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस सड़क के निर्माण से बरबीघा सहित आसपास के पूरे इलाके को फायदा मिलेगा।

सड़क के पूरी तरह पूर्ण हो जाने के बाद इस क्षेत्र में यातायात की सुविधा के साथ-साथ व्यापारिक सुविधाएं भी बढ़ेंगीं। सड़क के आसपास दूर-दूर तक रोजगार का सृजन होगा। उन्होंने इसके निर्माण से बरबीघा नगर क्षेत्र के लोगों को जाम से मुक्ति मिलने की संभावना भी व्यक्त की है। सड़क के निर्माण कार्य में आई तेजी के बाद क्षेत्रवासी भी बेहद खुश हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!