शेखपुरा जिला के बरबीघा से सटे सीमावर्ती इलाके में बरबीघा-बिहारशरीफ मुख्य सड़क पर अम्बाबीघा मोड़ के पास एक भीषण दुर्घटना हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उनका फोटो और वीडियो बनाना शुरू कर दिया, पर किसी ने भी उन्हें उठाकर अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई। इसी दरमियान वहां से बरबीघा रेफरल अस्पताल के प्रशासनिक पदाधिकारी व चिकित्सक डॉ फैसल अरशद वहां से गुजर रहे थे। भीड़ लगी देखकर उन्होंने गाड़ी रोकी और वहां गए तो उन्हें मामले का पता चला। फिर उन्होंने मानवता दिखाते हुए आनन-फानन में अपने ड्राइवर की मदद से अपनी ही गाड़ी में बिठाकर दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए बरबीघा रेफरल अस्पताल लेकर आए। जहां डॉ आनंद व उनकी टीम ने दोनों का उपचार शुरू किया।
इसमें से एक युवक की स्थिति गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी रेफर कर दिया गया। घायल युवक कुंदन कुमार नालंदा जिले के सारे थाना के अलीनगर का निवासी है, जबकि रेफर किया गया युवक लूटन कुमार पावापुरी का ही निवासी बताया गया है