प्रशासन

शेखपुरा जिले में कार्यरत्त 18 जवानों को स्पष्टीकरण देने के बाद भी नहीं मिल रही ड्यूटी, जिलाधिकारी से किया न्याय की अपील

शेखपुरा जिला में कार्यरत्त बिहार गृह रक्षा वाहिनी के 18 जवानों ने ड्यूटी नहीं मिलने के कारण जिलाधिकारी से अपील कर न्याय की गुहार लगाई है। दरअसल जिला में कार्यरत्त होमगार्ड के जवानों संजीत कुमार, संजीत रविदास, राजेश कुमार, दिलीप कुमार, अजित रविदास, कबिता कुमारी, रिंकू कुमारी, राजेन्द्र पांडे, बिजय कुमार सिंह, श्याम किशोर प्रसाद सिंह, नेपाली सिंह, लालो चौधरी, सुबोध पासवान, रूबी चौधरी, कुंदन कुमार, संजय साव, दिलीप कुमार, जयप्रकाश चौहान से विभिन्न कारणों को लेकर बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जिला समादेष्टा ने स्पष्टीकरण मांगा था। जिसके बाद होमगार्ड के इन जवानों ने जिला समादेष्टा को स्पष्टीकरण का जवाब भी तुरंत सौंप दिया था। स्पष्टीकरण देने के 90 दिनों से अधिक की अवधि बीत जाने के बाद भी उन्हें अपने कर्तव्य से वंचित रखा जा रहा है।

ड्यूटी नहीं मिलने के कारण इनलोगों का वेतन भी बंद है, जिसकी बजह से इन जवानों के भूखे मरने की नौबत आ गई है। होमगार्ड के इन जवानों ने जिलाधिकारी इनायत खान को आवेदन देकर इस मामले में अपने स्तर से कार्रवाई करने की अपील की है। गौरतलब हो कि कई होमगार्ड जवान पर शराब पीने सहित कई गंभीर आरोपों की जांच डीएम कर रही हैं। वहीं शराब मामले में डीजीपी सहित गृह विभाग ने भी इसपर संज्ञान लिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!