शेखपुरा जिला न्यायालय परिसर में आज एक लड़का और लड़की ने अपने परिवार की सहमति से बिना दहेज की शादी कर समाज के लिये मिसाल कायम की है। दरअसल नालंदा जिले के एकंगरसराय प्रखण्ड के उदयपुर गांव का निवासी अखिलेश प्रसाद के पुत्र हैप्पी,जो लुधियाना के एक प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करता है, को शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखंड के बसंत गांव निवासी कमला महतो की पुत्री अनिता कुमारी से प्रेम हो गया। इस बात की जानकारी जब उनके परिवार वालों को हुई तो उन्होंने दोनों की शादी का प्रस्ताव रखा।
जिसके बाद दोनों परिवारों की रजामंदी मिल गई। फिर परिवार वालों की मौजूदगी में दोनों ने न्यायालय परिसर के बगल में स्थित मंदिर में शादी कर ली और फिर अपनी शादी को कानूनी मान्यता दिलाने हेतु कोर्ट में भी अपील की। इस बिना दहेज की शादी से एक तरफ जहां समाज को एक संदेश मिला है, वहीं बिहार सरकार के दहेजबन्दी कानून को बल मिला है।