शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने अबैध देशी शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस छापेमारी अभियान में उत्पाद निरीक्षक पीयूष कुमार के नेतृत्व में नेतृत्व में करीब 100 की संख्या में पुलिस बल भी शामिल हुए। छापेमारी अभियान कई घरों से देसी शराब के साथ शराब बनाने का कच्चा माल भी बरामद किया गया। वहीं एक शराब कारोबारी को रंगेहाथ गिरफ्तार भी किया गया। इस छापेमारी से अबैध शराब कारोबारियों में हड़कम्प मच गया।
पुलिस ने मौके से बरामद शराब बनाने के सभी कच्चे सामानों को मौके पर ही नाले में बहा दिया वहीं गिरफ्तार अभियुक्त और बरामद शराब को उचित कानूनी कार्रवाई हेतु अपने साथ ले गई। गौरतलब हो कि अबैध शराब कारोबारियों के खिलाफ जिला प्रशासन लगातार कड़ी कार्रवाई कर रहा है। जिससे शराब माफियाओं में बेचैनी साफ-साफ देखी जा रही है।