खेल
स्व• नित्यानंद शांडिल्य क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का कल हुआ आयोजन, तोड़ा ने जीत लिया फाइनल
शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखण्ड के सर्बा गांव में कल स्व• नित्यानंद शांडिल्य क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन हुआ। जिसमें नेमदारगंज और तोड़ा के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। इस मैच में नेमदारगंज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 117 रन बनाया। इस लक्ष्य को तोड़ा की टीम ने मात्र 5 विकेट गवांकर पूरा कर लिया। इस बात की जानकारी देते हुए तोड़ा टीम के कप्तान दीपक कुमार ने दी है।
इस मैच के विजेता और उपविजेता दोनों ही टीमों को मुख्य अतिथि जद यू नेता संतोष कुमार शंकु व सर्वा पंचायत के मुखिया शम्भू सिंह के द्वारा ट्राफी एवं विजेता राशि देकर प्रोत्साहित किया गया। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच राहुल कुमार बने तथा इस टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज गोपाल कुमार बने।