शेखपुरा रेलवे जंक्शन पर नए भवन का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। इसके निर्माण के लिए बड़ी संख्या में मज़दूरों और कारीगरों को लगाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह नया भवन दो मंजिला होगा और इसकी लंबाई लगभग 135 फीट होगी। इसके अलावा इस भवन में वेटिंग हॉल के साथ बाइक और कारों को पार्क करने के लिए पार्किंग भी बनाया जाएगा। अभी इसके लिए मुख्य गेट का भी निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद इसे सजाया-सँवारा जाएगा। गौरतलब है कि ऊपरी पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है इसके अलावा कई अन्य प्लेटफार्मों का भी निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
भवन निर्माण का कार्य जल्द पूरा हो सके, इसके लिए सभी कारीगर रात-दिन एक किए हुए हैं। रेल बिभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस भव्य स्टेशन का निर्माण पूरा होने बाद जल्द ही शेखपुरा वासियों को इसकी सुबिधाओं को लाभ मिलने वाला है।