बिहार में B.Ed की तर्ज पर ही डीएलएड में नामांकन के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा को कोविड-19 संक्रमण के कारण अंतिम रूप से शिक्षा विभाग के द्वारा स्थगित कर दिया है। स्थगित किए जाने के बाद अभ्यर्थियों के लिए पूर्व की भांति महाविद्यालय में डायरेक्ट नामांकन लेने का यह अंतिम मौका है। आगे के सत्र से पूरे बिहार के लिए एक ही प्रवेश परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित की जाएगी। उसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का ही नामांकन होगा। वर्तमान सत्र में प्रवेश परीक्षा स्थगित का निर्देश जारी किए जाने के बाद शेखपुरा जिले के ओनमा स्थित प्रख्यात साईं कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग के चेयरमैन अंजेश कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में 100 सीटों पर प्रवेश हेतु प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन में नामांकन हेतु इंटर में सामान्य को 50% एवं आरक्षित वर्ग को 45% अंक के साथ साथ 1 जनवरी 2020 को न्यूनतम उम्र 17 वर्ष होना अनिवार्य है। साथ ही अंजेश कुमार ने यह भी बताया कि महाविद्यालय प्रशिक्षणार्थी को सभी प्रकार के शैक्षणिक संसाधन का उपयोग कर एक कुशल शिक्षक बनाने के लिए कृत संकल्पित है।