HIV एड्स जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, गांव-गांव घूमकर लोगों को एड्स के प्रति करेगा जागरूक
शेखपुरा जिले के बरबीघा रेफरल अस्पताल में आज अस्पताल प्रभारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद और प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ फैसल अरशद के द्वारा HIV एड्स जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह जागरूकता रथ प्रखण्ड के सभी गांवों में घूमकर वहां के निवासियों को एड्स के प्रति जागरूक करेगा। इस मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी ने बात करते हुए बताया कि गर्भवती महिलाओं से उनके बच्चों में फैलने वाले एड्स संक्रमण को रोकने हेतु यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। प्रखण्ड की सभी गर्भवती महिलाओं को एड्स की जांच कर संक्रमण को रोकने हेतु ये मुहिम चलाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने सभी प्रखण्ड वासियों से इस मुहिम में सहयोग करने की अपील भी की है।
आज प्रखण्ड के सामस, रमजानपुर, अकबरबीघा, ख़लीलचक, मलिलचक, बबनबीघा व खोजगाछी गांव में यह रथ जाएगा। उसके बाद आगामी 4 जनवरी को सामस में शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं का जांच भी किया जाएगा। गौरतलब हो कि स्वास्थ्य विभाग के एक आंकड़े के मुताबिक अभी जिले में HIV के लगभग 320 एक्टिव मरीज हैं। वहीं जानकर कहते हैं कि जिले में एड्स मरीजों की संख्या 2000 के पार है, जिनमे से कई जिले के बाहर भी इलाजरत हैं। बताते चलें कि केंद्र व बिहार सरकार एड्स की गम्भीरता को देखते हुए उसे जड़ से मिटाने हेतु कई कार्यक्रम चला रही है। इस मौके पर पिरामल के नीरज कुमार, HLFPPT राजेश कुमार, BCM इंदु कुमारी, फार्मासिस्ट अनुज कुमार सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।