खास खबर

मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के कारण बरबीघा नगर क्षेत्र में फॉगिंग मशीन से हुआ छिड़काव

बिहार सहित देश के कई हिस्सों में ठंढ ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बदलते मौसम में पछुआ हवा के साथ-साथ शीतलहर के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है। ऐसे में शहरी क्षेत्रों में मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ जाता है। जिसके कारण लोगों में डेंगू, मलेरिया आदि कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। कोरोना संक्रमण के इस दौर में आम लोगों को मच्छरों से होने वाले बीमारियों से सुरक्षित रखने हेतु शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में फॉगिंग मशीन से केमिकल का छिड़काव किया गया। इस बात की जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में बारी-बारी फॉगिंग मशीन से छिड़काव किया जाएगा। जिससे लोगों को मच्छरों से होनेवाली बीमारियों से निजात मिल सके।

Back to top button
error: Content is protected !!