रोजगारशिक्षाशेखपुरा

कल आयोजित होने वाले वनपाल पदों की लिखित परीक्षा के लिये जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारी, देखें किनको मिली है जिम्मेवारी

शेखपुरा जिला सहित राज्य भर में कल रविवार को केंद्रीय चयन परिषद द्वारा आयोजित पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनपाल पद पर नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा होनी है। यह परीक्षा 10:00 बजे पूर्वाहन से 12:00 बजे मध्यान तक संचालित होगी। इसके लिए शेखपुरा में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर कुल 2600 परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे। रामाधीन कॉलेज में 600, संजय गांधी स्मारक महाविद्यालय में 500, डीएम उच्च विद्यालय में 500, इस्लामिया उच्च विद्यालय में 400, मुरलीधर मुरारिका बालिका उच्च विद्यालय में 300 एवं अभ्यास मध्य विद्यालय में 300 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी इनायत खान एवं पुलिस अधीक्षक दयाशंकर के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। इसके तहत गोपनीय सामग्री को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए दो जोनल मजिस्ट्रेट सत्येंद्र प्रसाद (जिला जनसंपर्क अधिकारी) एवं राकेश कुमार (जिला सांख्यिकी पदाधिकारी) को प्रतिनियुक्त किया गया है।/हरिशंकर राम (अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी) को इस परीक्षा का संयोजक प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके अलावा कृष्ण कुमार यादव (अनुमंडल लोक शिकायत निवारण अधिकारी) को उड़नदस्ता दल अधिकारी बनाया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर दो-दो स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ-साथ सभी केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है, जो सशस्त्र बलों के साथ अपने-अपने केंद्रों पर सुबह 8:00 बजे से उपस्थित रहेंगे। इस परीक्षा स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संचालन के लिए विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में निशांत कुमार (अनुमंडल पदाधिकारी) एवं सुरेंद्र कुमार (अनुमंडल पुलिस अधिकारी) को प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा प्रारंभ होने के 2 घंटे पूर्व परीक्षा का प्रश्न पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर अवश्य पहुंच जाएं। इसके अलावे 24 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सख्त एवं लगातार निगरानी करने के लिए वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है।

सभी केंद्र अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने वीक्षकों का मोबाइल फोन परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व अपने पास लेकर रख लेंगे। कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल या किस प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करेंगे। परीक्षार्थी ई-प्रवेश पत्र लेकर ही अपने-अपने परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करेंगे। सादा कागज क्लिपबोर्ड, स्लाइड रोल, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाना मना है। इस आदेश का उल्लंघन करने पर परीक्षार्थियों की पात्रता रद्द कर दी जाएगी। किसी भी परीक्षार्थी को ई-प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के बिना किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पहले सभी परीक्षार्थी अपने अपने परीक्षा कक्ष में अवश्य उपस्थित रहेंगे, अन्यथा उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। सभी परीक्षा केंद्रों के चारों तरफ 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू रहेगा। इसके उल्लंघन करने वाले असामाजिक तत्वों को हिरासत में लेने का सख्त निर्देश दिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!