खेती-बाड़ीप्रशासनशेखपुरा

DESAI इनपुट डीलरों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज शेखपुरा जिला कृषि कार्यालय में हुआ उद्घाटन, BAMETI के निदेशक भी रहे मौजूद

बिहार सरकार किसानों को होनेवाले कृषि सम्बंधित समस्याओं के निराकरण हेतु अनेकों उपाय कर रही है। इसी के तहत Bihar Agriculture Management & Extension Training Institute (BAMETI) के द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले Diploma In Agricultural Extension Services For Input Dealers (DESAI) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज शेखपुरा जिला कृषि कार्यालय में उद्घाटन किया गया। BAMETI के निदेशक डॉ जितेंद्र प्रसाद व जिला कृषि पदाधिकारी शिवदत्त प्रसाद सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इनके अलावे इस कार्यक्रम में परियोजना निदेशक अरविंद कुमार, कृषि निरीक्षक बिनोद रविदास, सहायक निदेशक पौधा उद्यान व संरक्षण, सहायक जिला कृषि पदाधिकारी व कृषि अभियंता (निदेशालय) भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम के तहत जिले के DESAI इनपुट के वैसे डीलर, जो खाद, बीज एवं उवर्रक के अनुज्ञप्ति धारक हैं, उनको AATMA के द्वारा 48 सप्ताह की ट्रेनिंग दी जाती है।

जिसमें 40 सप्ताह थ्योरी और 8 सप्ताह में प्रैक्टिकल करवाया जाता है। जिसमें उन्हें किसानों की फसलों में होने वाले बीमारियों और उनमें लगने वाले कीड़ों से फसलों के सुरक्षा के उपाय बताए जाते हैं। इस प्रशिक्षण के बाद उन्हें डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। इस प्रशिक्षण के लिये अहर्ता 60 साल से कम उम्र सीमा, बिहार का निवासी और कम से कम मैट्रिक पास होना अनिवार्य है। इस बात की जानकारी देते हुए बरबीघा प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी बिनोद कुमार दास ने बताया कि इसके अलावे सभी पदाधिकारियों ने महसार ग्राम पंचायत के जयमंगला गांव में आयोजित किसान चौपाल कार्यक्रम में भी शामिल हुए। जहां उन्होंने किसानों को खेतों में पराली जलाने से होने वाले नुकसान और कृषि सम्बंधित अन्य जानकारियां भी दी गई।

Back to top button
error: Content is protected !!