कोरोना काल में लगे लॉक डाउन के दौरान शेखपुरा जिले में बाहर से आये कामगारों को जिले में ही रोजगार की उपलब्धता के लिये जिलाधिकारी इनायत खान ने काफी सक्रियता दिखाई है। इन कामगारों मिल रहे रोजगार के अलावा जिले में जुट उद्योग को भी बढ़ावा मिल रहा है। इसके तहत आज उन्होंने जिले में तीन कलस्टरों का उद्घाटन भी किया। सर्वप्रथम उनके द्वारा आज एकसारी गांव के पास वृद्ध आश्रम में टेरिंग क्लस्टर का उद्घाटन किया गया। यहां पर बाहर से आने वाले कई मजदूरों को काम सिखाया गया है और उनके द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट को बाजार भी सुलभ कराया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने शहर के वीआईपी रोड स्थित ट्रायसेम भवन में जूट एंड हैंडीक्राफ्ट और कार्पेंट्री क्लस्टर का भी फीता काटकर उद्घाटन किया। इसकी जानकारी देते हुए LDM ने बताया कि एकसारी में 08 मशीन अभी कार्य कर रहा है, जिसको बढ़ाकर 20 करने का प्रस्ताव है। कार्पेंट्री क्लस्टर में 14 कारीगरों को को काम दिया गया है। इसके लिये और कारीगर का डिमांड मांग किया गया है। जूट और हैंडीक्राफ्ट के तहत काफी संख्या में महिलाएं अपने हाथों से विभिन्न प्रकार के जूट के द्वारा विभिन्न प्रकार का सामान बना रहे हैं। जिसकी बाजार में काफी मांग है।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि बाहर से आने वाले मजदूरों को इन क्लस्टर में पर्याप्त संख्या में रोजगार सुलभ कराया जाएगा। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में काफी बदलाव आएगा। जो भी सरकारी कार्य होगा उसमें कार्पेंट्री या जूट का सामान यहीं से सुलभ कराया जाएगा। इस क्लस्टर में बनाये गये सभी सामानों की बिक्री के लिए बाजार की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि समाहरणालय में भी इसके लिए एक काउंटर खोला जाएगा जहां पर आसानी से सामान का विक्रय हो सकेगा। जिलाधिकारी ने सभी कार्यों को बेहतर बनाने के लिए भी कई आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर उद्योग महाप्रबंधक उदय शंकर सिन्हा ने बताया कि इसके अलावा जीविका के माध्यम से पापड़ और आचार भी बनाया जाएगा। हुसैनाबाद में शटर का पट्टी बनाने का कार्य किया जाएगा, जहां काफी संख्या में मजदूरों को काम दिया जाएगा। इन कार्यों को 50% बाहर से आने वाले मजदूरों के लिए आरक्षित रखा गया है। इसके साथ मेहुस में कशीदाकारी उद्योग की स्थापना करने के लिए सभी संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है। सभी क्लस्टर के चालू हो जाने से यहां सैकड़ों मजदूरों को रोजगार मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकेगी। इसके लिये जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। बाहर से आने वाले सभी मजदूरों को यथासंभव यहीं पर रोजगार सुलभ कराकर उनके परिवार की आर्थिक स्थिति को काफी उन्नत बनाया जायेगा।
जिला प्रशासन के इस कदम से स्थानीय मजदूर भी काफी उत्साहित दिखे। कार्यक्रम में मौजूद मजदूरों ने बताया कि यहां काम मिलेगा तो हम लोग बाहर काम करने नहीं जाएंगे। यहां परिवार के साथ रहकर काम करने में काफी आनंद आता है। परिवार को भी हम लोग पर्याप्त समय दे पाते हैं। इस कार्यक्रम में सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त, राजेश कुमार एल डी एम, जिला जनसंपर्क अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद, उदय शंकर सिन्हा उद्योग महाप्रबंधक, प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजूल मनोहर मधुप के साथ-साथ कई अधिकारी एवं कई कुशल कारीगर उपस्थित थे।