शेखपुरा
जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में 3 घायल, एक घायल पावापुरी रेफर
शेखपुरा नगर क्षेत्र के हसनगंज मुहल्ला में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें 34 वर्षीय विकास यादव बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे बेहतर इलाज के लिये पावापुरी रेफर किया गया है। घायल ने बताया कि जमीन रजिस्ट्री को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। आज जब वो खेत की ओर जा रहा था कि रास्ते में घेरकर सूरज यादव, प्रभु यादव, कुंदन यादव, संजय यादव ने मिलकर गाली गलौज शुरू कर दिया। जब उसने विरोध किया तो मारपीट करना शुरू कर दिया। इस मारपीट में उसके साथ मुकेश यादव, दीपक यादव भी बुरी तरह घायल हो गये।