चुनावशेखपुरा

पंचायत चुनाव के लिये जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारी, मतदाता सूची के विखण्डन का कार्य प्रारंभ

बिहार में अगले साल 2021 में पंचायत चुनाव होना है। इसके लिये शेखपुरा जिला प्रशासन ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। कल मंगलवार को जिलाधिकारी इनायत खान ने सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को इसकी तैयारी के लिये मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्देश जारी किया था। उसके बाद आज से ही प्रखण्ड स्तर पर इसका असर भी देखने को मिल रहा है। आज जिला भूमि समाहर्ता की अध्यक्षता में बरबीघा प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह और पंचायती राज प्रखण्ड पदाधिकारी सर्वेश कुमार की मौजूदगी में सभी B.L.O और सम्बंधित कर्मियों के साथ एक बैठक की गई। इस बात की जानकारी देते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बताया कि बरबीघा विधानसभा के सभी पंचायतों में मतदाता सूची के विखण्डन का कार्य प्रारंभ करने हेतु आज बैठक में सभी B.L.O को स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है। सभी पंचायतों में अभियान चलाकर वार्डवार मतदाता सूची बनाया जाएगा। इसके तहत सभी बूथों पर शिविर लगाकर 1 जनवरी 2021 को अहर्ता तिथि मानकर मतदाता सूची में नए नामों को जोड़ा जाएगा। वहीं मतदाता सूची का शुद्धिकरण भी किया जाएगा। इसके लिये मृत एवं दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं का नाम विलोपित करने का निर्देश भी दिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!