जन-समस्यालापरवाहीशेखपुरा

शेखपुरा ट्रक एसोसिएशन ने पत्थर उत्खनन में लगी लीज धारक कम्पनियों के खिलाफ किया आंदोलन

शेखपुरा पहाड़ पर पत्थर उत्खनन के लिये लीज धारक कंपनियों द्वारा ब्लास्टिंग पॉइंट पर ट्रक ले जाकर लोडिंग के खिलाफ आज जिला ट्रक एसोसिएशन ने आंदोलन शुरू कर दिया। एसोसिएशन के सदस्यों ने अमन शक्ति प्लांट के सामने नारेबाजी कर प्लांट के काम-काज को बंद करवा दिया। जिसके बाद प्लांट के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी, पर एसोसिएशन के लोगों ने मौके पर पहुंची शेखपुरा थाना पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की। ट्रक एसोशिएसन के सदस्यों ने बताया कि पत्थर उत्खनन के लिए लीज धारक कंपनियों के द्वारा जबरदस्ती ब्लास्टिंग पॉइंट पर ट्रकों को ले जाकर उनकी लोडिंग करवाई जाती है, जिसके कारण ट्रक खराब हो जाते हैं। शुरू में कंपनियों ने इसके एवज में मुआवजे की बात कही थी, पर बाद में इससे मुकर गए। इसके खिलाफ ट्रक मालिकों ने थाने में भी मामला दर्ज कराया। उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर मजबूरन उन्होंने आंदोलन का फैसला किया।

Back to top button
error: Content is protected !!