जन-समस्याराजनीतिशेखपुरा

पोषाहार में ओ टी पी के खिलाफ आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका संघ ने बनाई रणनीति, सीपीआई का मिला साथ

शेखपुरा जिला के सीपीआई जिला कार्यालय कार्यानंद भवन में आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका कर्मचारी यूनियन की जिला इकाई की आज एक बैठक आयोजित की गई। पोषाहार में ओ टी पी के खिलाफ जारी आंदोलन को गति देने हेतु आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता यूनियन की जिलाध्यक्षा इंदिरा कुमारी ने की। इस बात की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्षा ने बताया कि जिले में पोषाहार बितरण करने में भेदभाव बरता जा रहा है। अरियरी, शेखपुरा में ओ टी पी के बहाने अभी तक बितरण नहीं हुआ है, जबकि बरबीघा में बिना ओ टी पी का ही बितरण कराया जा चुका है। लाभुकों को कई प्रकार के लाभ से वंचित रखा जा रहा है। यूनियन के सदस्यों ने बताया कि एक प्रतिनिधि मंडल बनाकर 17 दिसम्बर को डीपीएम और जिलाधिकारी से मिलकर इन समस्याओं से अवगत करांगे। वहीं इस आंदोलन को सी पी आई का भी साथ मिला है।

बैठक में मौजूद सीपीआई जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने कहा कि आंगनवाड़ी सेविकाओं और सहायिकों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बैठक में जिला यूनियन के संरक्षक आनन्दी प्रसाद सिंह, निरा कुमारी, संजू कुमारी, स्वाति कुमारी, रेखा कुमारी, उषा कुमारी समेत बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने बैठक में भाग लिया।

Back to top button
error: Content is protected !!