महान स्वतंत्रता सेनानी और लौह पुरुष कहे जानेवाले आजाद भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 70वीं पुण्यतिथि है। सन 1950 में आज ही के दिन उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली थी। देश की आजादी में सरदार पटेल का महत्वपूर्ण योगदान था। 15 अगस्त 1947 को जब देश आजाद हुआ, तब देश में छोटी-बड़ी 562 रियासतें थीं। सरदार पटेल ने इन सबको देश में मिलाया और अखण्ड भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उनके पुण्यतिथि के इस मौके पर शेखपुरा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार के नेत्तृत्व में सैकड़ों कार्यकर्त्ताओं ने शहर के दल्लू चौक स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया।