शेखपुरा जिलाधिकारी इनायत खान ने आज सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डॉक्टरों व मेडिकल कर्मियों के रूटीन रोस्टर की जांच भी की। इस दौरान उन्होंने खुद ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों से बात की और उन्हें सही समय पर ड्यूटी करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने अस्पताल में मौजूद सुबिधाओं और कमियों की जानकारी भी ली। वहीं पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही अस्पताल की सभी कमियों को दूर कर लिया जाएगा। गौरतलब हो कि पिछले कुछ दिनों से सदर अस्पताल में लगातार लापरवाही की शिकायत मिल रही थी।
जिसके बाद कई पदाधिकारियों ने अस्पताल का निरीक्षण किया था। इन्हीं कारणों की बजह से आज जिलाधिकारी ने भी अस्पताल का निरीक्षण किया। साथ ही अस्पताल में मौजूद मरीज व उनके परिजनों से भी अस्पताल से मिल रही सुबिधाओं का जायजा लिया।