खास खबर/लोकल खबर

छात्राओं को साइकिल, पोशाक, नैपकिन, छात्रवृत्ति की राशि के लिये medha soft पर करवाना होगा रजिस्ट्रेशन

बिहार सरकार द्वारा नवमीं से बारहवीं तक के छात्राओं को साइकिल, पोशाक, नैपकिन, छात्रवृत्ति के लिये दी जाने वाली राशि के लिये राज्य सरकार पोर्टल medha soft के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाली छात्राओं को इन सभी लाभों से बंचित कर दिया जाएगा। इस बात की जानकारी जिला शिक्षा विभाग के द्वारा जारी पत्र के माध्यम से मिली है। शिक्षा बिभाग ने पत्र के माध्यम से सभी छात्राओं से अपील की है कि उक्त पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर अपना लाभार्थी आई डी प्राप्त कर लें।

इसके लिये बिभाग ने तिथि भी निर्धारित की है। निर्धारित तिथि में आधार कार्ड, बैंक पासबुक और परिचय पत्र की छायाप्रति और मोबाइल नम्बर के साथ अपने-अपने विद्यालय में उपस्थित होकर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।

Back to top button
error: Content is protected !!