पुलिस वालों पर पथराव के पुराने मामले के दो अभ्युक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, चुलाई शराब के साथ एक गिरफ्तार
शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के जयरामपुर थाना पुलिस ने कल रात्रि थाना क्षेत्र के पांक गांव में छापेमारी कर पुलिस पर पथराव के एक पुराने मामले के दो अभ्युक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बात की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि साल 2016 में पांक गांव के पास हुए एक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। उसी के विरोध में गांव वालों ने मिलकर सड़क जाम किया था और जमकर उपद्रव भी फैलाया था। वहां समझाने गई पुलिस पार्टी पर इन लोगों के द्वारा जमकर पथराव किया गया था। जिसमें 7 से 8 की संख्या में पुलिस के जवान घायल हो गए थे। इस कांड के फरार अभियुक्तों इसी गांव के निवासी गंगा चौहान के 42 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार और रामसिंगार चौहान के 45 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र कुमार को कल गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया।
वहीं इसी थाना क्षेत्र के बढनपुरा गांव के मुसहरी टोला में कल रात्रि में छापेमारी कर 2 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ 40 वर्षीय नागों मांझी को रंगेहाथ पकड़ा और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।