शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखण्ड के करण्डे थाना क्षेत्र के कपासी गांव में एक ट्रैक्टर पलटने के कारण एक युवक की मौके पर ही दबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय कृष्णा कुमार के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार कपासी गांव के पास सड़क में मोड़ पर संतुलन बिगड़ जाने से ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया। दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि ट्रैक्टर के चारों चक्के ऊपर हो गए, जिसके नीचे दब जाने से उप-चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही करंडे थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
फिर ग्रामीणों की मदद से लाश को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला गया। लाश को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल लाया गया है।