शेखपुरा
बालू का बकाया पैसा मांगने गई महिला को दबंगों ने पीटा
शेखपुरा जिला के क्षेत्र के कोरमा थाना अंतर्गत पुरैना गांव की 22 वर्षीय गीता देवी को दबंगों ने पीट कर घायल कर दिया साथ ही महिला के पास कान का बाली भी छीन लिया। घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायल महिला ने बताया कि उसके पति संतोष चौधरी द्वारा अपने गांव के ही रामदास केवट को उधार में बालू दिया गया था। उसी बालू का बकाया पैसा मांगने के लिए जब महिला गई तो महिला से बदसलूकी की और मारपीट करना शुरू कर दिया। घायल महिला ने बताया कि अभी थाना जाकर रामदास केवट और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करेंगे।