प्रशासन

झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले सभी आश्रयविहीनों को मिलेगा पक्का मकान, बरबीघा नगर क्षेत्र में सर्वे का काम शुरू

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी आवासन के लिये झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले सभी भूमिहीन और आश्रयविहीन लोगों को पक्का मकान मिलेगा। शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद में भी इस योजना की शुरुआत हो गई है। इस योजना को मूर्त रूप देने के लिये आज कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक के द्वारा सभी कार्यालय कर्मियों के साथ कार्यालय परिसर में एक विशेष बैठक आयोजित किया गया। बैठक में इसके लिये सभी जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित करने हेतु सर्वे का कार्य शुरू करने के लिए कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया है। इस संबन्ध में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर विकास एवं आवास बिभाग के द्वारा कराए जा रहे इस सर्वे में सभी भूमिहीन और आश्रयविहीन परिवारों का परिचय पत्र के साथ सभी आवश्यक विवरण लिया जाएगा। फिर उसका डी पी आर तैयार कर बिभाग को भेजा जाएगा। उसके बाद अम्बेडकर कॉलोनी की तर्ज पर नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में अपार्टमेंट बनाकर सभी को उसी में आवासित किया जाएगा। गौरतलब हो कि इसके पूर्व भी इस योजना के तहत सरकार के द्वारा सभी जरूरत मदों को मकान बनाने हेतु 2 लाख रुपये की राशि दी जाती थी।

Back to top button
error: Content is protected !!