प्रशासनसमाजसेवा

नए साल में बरबीघा वासियों को मिलेगा फन एंड लर्न साइंस पार्क के रूप में एक नई सौगात

शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र को नए साल पर एक नई सौगात मिलने वाली है। जल्द ही बरबीघा नगर परिषद के द्वारा यहां वर्षों से बहुप्रतीक्षित फन एंड लर्न साइंस पार्क का निर्माण कराया जाएगा। इसके कार्य-योजना को अमली जामा पहनाने का कार्य शुरू हो चुका है। अगस्त 2021 तक यह पार्क पूरी तरह बनकर लोगों के मनोरंजन के लिए शुरू कर दिया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने बताया कि इसके लिये कुछ जमीन नगर परिषद के पास है और कुछ जमीन को लीज पर लेने का कार्य शुरू हो चुका है।जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इस पार्क में बोटिंग, मल्टीजिम, ओपन वॉक के अलावे बच्चों के खेलने और मनोरंजन हेतु सारी सुविधाएं मौजूद होंगीं। इस पार्क में बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास की भी व्यवस्था होगी। साथ ही इसमें बच्चों को लेकर आने वाले अभिभावकों के लिए भी मनोरंजन की व्यवस्था की गई है। बहुत ही न्यूनतम निर्धारित शुल्क पर बरबीघावासियों को इसकी सेवा का लाभ मिलेगा। इस पार्क के निर्माण होने से बरबीघा नगर परिषद आर्थिक रूप से भी सम्पन्न बनेगा तथा स्थानीय लोगों को भी इससे रोजगार मिलने की सम्भावना है।

Back to top button
error: Content is protected !!