जरा हट केशेखपुरा

डॉक्टरों की आज है हड़ताल, जिले के सभी अस्पताल में ओपीडी सेवा ठप, इमरजेंसी सेवाओं पर नहीं होगा असर

शेखपुरा जिले के सदर अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा ठप्प हो गया है। IMA के आह्वान पर शेखपुरा के सभी चिकित्सक भी हड़ताल पर हैं। गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा आयुष चिकित्सकों को सर्जरी करने का आदेश देने के फैसले का विरोध करते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने आज राष्‍ट्रव्‍यापी हड़ताल की घोषणा की है। IMA की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक, सभी गैर-आपातकालीन और गैर-कोविड मेडिकल सेवाएं ठप रहेंगी। हालांकि इस दौरान सभी आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी।

सभी आपातकालीन सेवाओं की तरह COVID अस्पताल, ICU, दुर्घटना और मैट्रनिटी होम्स और नवजात आईसीयू हमेशा की तरह काम करेगा। IMA का भी दावा है कि हड़ताल की वजह से ना ही कोरोना मरीजों का इलाज प्रभावित होगा और ना ही आपातकालीन सेवाओं पर कोई असर पड़ेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!